मुख्य बिंदु
-
CBSE 12वीं बोर्ड में
99.37% विद्यार्थी पास - 99.67% रिजल्ट के साथ लड़कियां अव्वल
- 99.13 फीसदी छात्र परीक्षा में हुए पास
- 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक 99.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। करीब 14 लाख विद्यार्थियों की किस्मत दांव पर थी। 99.67 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं, जबकि 99.13 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इस वर्ष 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

CBSE declared class 12th results today
— ANI (@ANI) July 30, 2021
"Results weren't what we were expecting. I was expecting over 80% score but I am disappointed. I wanted to get into a government college but it seems difficult now," says Abhishek Chaudhary, a student in Delhi pic.twitter.com/J1iyRpzznX
दिल्ली के विद्यार्थी अभिषेक चौधरी ने कहा कि परीक्षा परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। मुझे 80 फीसदी से ज्यादा अंकों की उम्मीद थी। मुझे परिणाम से निराशा हुई है।
I'm extremely happy, wasn't expecting to score over 90%: Khushi, a humanities student in Ludhiana (in pic 2)
— ANI (@ANI) July 30, 2021
Didn't expect to get 98.4%, I'm very happy. Keeping pandemic & safety of students in mind, Govt took a good decision: Vanshikha Gupta, a Commerce student(in pic 3) pic.twitter.com/Um9UcK7PwP
लुधियाना निवासी छात्रा खुशी परीक्षा परिणाम को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे 90 फीसदी अंक से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। कॉमर्स की विद्यार्थी वंशिका गुप्ता ने भी रिजल्ट को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है।
इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया।