शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbdt says 200 crore rupees foreign assets detected after raids against kuldeep bishnoi
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2019 (11:42 IST)

कुलदीप बिश्नोई पर छापे में सामने आया कालेधन का काला सच, 200 करोड़ की विदेशी संपत्ति का खुलासा

कुलदीप बिश्नोई पर छापे में सामने आया कालेधन का काला सच, 200 करोड़ की विदेशी संपत्ति का खुलासा - cbdt says 200 crore rupees foreign assets detected after raids against kuldeep bishnoi
नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपए से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला है। सीबीडीटी सूत्रों ने यह जानकारी दी। विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े 13 परिसरों की 23 जुलाई को तलाशी ली थी।
 
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि यह समूह उन लोगों द्वारा नियंत्रित है, जिनकी दशकों से पड़ोसी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति रही है और दशकों से जिम्मेदार राजनीतिक पदों पर काबिज रहकर भारी मात्रा में धन अर्जित किया है।
 
अब तक मिले सबूतों से अचल संपत्ति के लेन-देन में भारी मात्रा में ज्ञात स्रोत से अधिक की नकद लेन-देन उजागर हुई है। हालांकि बयान में किसी का नाम नहीं है, लेकिन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह मामला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे बिश्नोई से जुड़ा है।