शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Catering services to be optional in Indian Rail
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मई 2016 (11:09 IST)

राजधानी, शताब्दी ट्रेनों में आपकी मर्जी का भोजन

राजधानी, शताब्दी ट्रेनों में आपकी मर्जी का भोजन - Catering services to be optional in Indian Rail
नई दिल्ली। ट्रेनों में अनिवार्य केटरिंग सेवाओं को वैकल्पिक बनाने की संभावना तलाशने को लेकर रेलवे ने पायलट आधार पर 45 दिनों के लिए इसका दो राजधानी और दो शताब्दी ट्रेनों पर परीक्षण करने का फैसला किया है। यह परीक्षण 15 जून से शुरू हो रहा है, जिसे यात्रियों के व्यंजन के पसंद का पता लगाने और उन्हें स्थानीय भोजन का विकल्प मुहैया करने के लिए किया जाएगा।
इसका परीक्षण निजामुद्दीन-मुंबई के बीच अगस्त क्रांति राजधानी, नई दिल्ली-पटना राजधानी, पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस में किया जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-17 के अपने बजट भाषण में इस संबंध में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि ट्रेनों पर अनिवार्य केटरिंग सेवाओं को वैकल्पिक बनाने की संभावना तलाशी जाएगी।
 
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने बताया कि यात्रियों को ऐसे किसी कदम से किसी भी तरह से असुविधा नहीं होगी, क्योंकि केटरिंग को सिर्फ वैकल्पिक बनाया जा रहा। यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर रेलवे ऐसी सुविधा अन्य ट्रेनों में पेश करने पर विचार करेगा। (भाषा)