शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Calcutta High Court defers hearing in Narada sting case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (15:41 IST)

नारद मामला : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपरिहार्य कारणों से टाली सुनवाई

नारद मामला : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपरिहार्य कारणों से टाली सुनवाई - Calcutta High Court defers hearing in Narada sting case
कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारद स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस नेताओं को दी गई जमानत के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर मामले में सुनवाई गुरुवार को अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से टाल दी।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ जमानत अर्जियों को विशेष सीबीआई अदालत से उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के आवेदन पर सुनवाई कर रही है।

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक को भी पक्ष बनाया गया है।कलकत्ता उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के अनुसार, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण प्रथम खंडपीठ आज सुनवाई नहीं करेगी।

इससे पहले उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआई अदालत द्वारा दी गई जमानत पर सोमवार रात को रोक लगा दी थी।

चारों को सीबीआई ने नारद स्टिंग मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए थे। खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई एक दिन के लिए स्थगित कर दी थी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोना के कहर से बचाएगा मास्क और वेंटिलेशन,'वेबदुनिया' की खबर के बाद अब केंद्र ने भी जारी की एडवाइजरी