गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF will increase surveillance of Pakistan and Bangladesh border
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (18:54 IST)

शाह ने BSF से पाकिस्तान, बांग्लादेश से जुड़ी सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने को कहा

शाह ने BSF से पाकिस्तान, बांग्लादेश से जुड़ी सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने को कहा - BSF will increase surveillance of Pakistan and Bangladesh border
voting
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी देश की सीमाओं, खास तौर से जहां कटीली बाड़ नहीं हैं, पर निगरानी बढ़ा दें।

मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री ने गुरुवार को दोनों सीमाओं पर सुरक्षा की समीक्षा की और बीएसएफ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन सीमाओं से किसी प्रकार का आवागमन ना हो।
 
श्रीवास्तव कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी प्रेस को दे रही थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर अब महीने में 5000 लोगों को खिलाएंगे खाना