गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF sub inspector commits suicide at Jammu border post
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जुलाई 2022 (11:55 IST)

जम्मू सीमा चौकी पर BSF के उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या

जम्मू सीमा चौकी पर BSF के उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या - BSF sub inspector commits suicide at Jammu border post
जम्मू। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक उपनिरीक्षक ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट यहां एक चौकी पर सोमवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।वे 12वीं बटालियन में तैनात थे और एक पल्टन की कमान संभाल रहे थे। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस जांच और बीएसएफ की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जब एक जवान सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर रामदेव सिंह के कमरे में पहुंचा, तो वह वहां खून से लथपथ पड़े थे। पास में ही बंदूक भी पड़ी थी।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह 12वीं बटालियन में तैनात थे और बीएसएफ की एक पल्टन की कमान संभाल रहे थे। ऐसा संदेह है कि उन्होंने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस जांच और बीएसएफ की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है। सिंह राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले थे।(भाषा)
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
मंकीपॉक्स को लेकर केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस, दिल्ली में भी मिला संक्रमित