शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, central bank, Indian currency ban
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2016 (22:41 IST)

शादियों के लिए अगले सप्ताह से मिल सकती है नकद राशि

शादियों के लिए अगले सप्ताह से मिल सकती है नकद राशि - Black money, central bank, Indian currency ban
नई दिल्ली। बैंकों से शादी-ब्याह के लिए ढाई लाख रुपए तक की नकदी निकासी अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक से संचालन संबंधी दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद अगले सप्ताह से अमल हो सकता है। हालांकि केंद्र सरकार ने इसी सप्ताह शादियों के लिए ढाई लाख रुपए देने के निर्देश जारी कर दिए थे।
 
पंजाब नेशनल बैंक की प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमणियन ने कहा कि रिजर्व बैंक से संचालन संबंधी दिशा-निर्देश नहीं मिलने की वजह से हम वर-वधू पक्ष के परिवार प्रत्येक को ढाई लाख रुपए नहीं दे पाए हैं। हम इस संबंध में रिजर्व बैंक से निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 
 
अनंत सुब्रमणियम ने कहा कि हमें इस बारे में संचालन दिशा-निर्देश सोमवार को मिलने की उम्मीद है और मंगलवार से बैंक शाखायें शादियों के लिए नकदी का वितरण कर सकतीं हैं। हमें यह पता है कि यह राशि वर अथवा वधू खुद या फिर उनके माता-पिता में से कोई एक निकाल सकता है। 
 
वर और वधु दोनों के परिवार ढाई-ढाई लाख रुपए तक राशि की निकासी कर सकते हैं। अन्य बैंक भी रिजर्व बैंक से निर्देश प्राप्त नहीं होने की वजह से यह सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। कॉपरेशन बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शादी के लिए राशि की निकासी रिजर्व बैंक की अधिसूचना के बाद ही की जा सकेगी। अधिसूचना में निकासी के बारे में विभिन्न प्रकार की औपचारिकताओं के बारे में निर्देश दिए जाएंगे, उसके बाद ही इस पर अमल हो सकेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कैबिनेट की मंजूरी और राष्ट्रपति की स्वीकृति के बगैर हुआ नोटबंदी का फैसला : कांग्रेस