गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP question liberals on Waris pathan controversial statement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (15:12 IST)

वारिस पठान के विवादास्पद बयान पर बवाल, भाजपा ने पूछा सवाल

वारिस पठान के विवादास्पद बयान पर बवाल, भाजपा ने पूछा सवाल - BJP question liberals on Waris pathan controversial statement
नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि AIMIM नेता वारिस पठान का विवादास्पद बयान यह दर्शाता है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध के नाम पर साजिश और घृणा की राजनीति चल रही है। भाजपा ने ऐसे बयानों पर कानून का विरोध करने वाले ‘उदारवादियों की चुप्पी’ पर भी सवाल उठाए।
 
दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा था कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।
 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सीएए के विरोध में पूरे देश में जिस प्रकार की घृणा की राजनीति कुछ लोग जो कर रहे हैं उसका उदाहरण आज हम लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेता ने ऐसा कोई बयान दे दिया होता तो आज सारे तथाकथित ‘लिबरल’ सड़क पर उतर जाते, पूरे देश में कोहराम मचा देते। उन्होंने कहा कि लेकिन आज एक भी सामने नहीं आ रहा है, एक भी सवाल नहीं पूछ रहा है।
 
पात्रा ने कहा कहा कि वारिस पठान कहते हैं कि हम छीन कर लेंगे आजादी। मैं इन तथाकथित लिबरल से पूछना चाहता हूं कि कौन सी आजादी चाहिए, किससे आजादी चाहिए?
 
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जब मंच के पीछे पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने की बात होती है और मंच के आगे संविधान, तिरंगा पकड़ने का नाटक किया जाता है तो कभी-कभी हकीकत मुंह से निकल जाती है। ऐसे में ही कल ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं।
 
ये भी पढ़ें
नसबंदी के विवादित फरमान पर NHM डायरेक्टर पर गिरी गाज, वापस हुआ सर्कुलर,डैमेज कंट्रोल में जुटी सरकार