गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, अनंत हेगड़े को आने की मनाही
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (11:02 IST)

दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, अनंत हेगड़े को आने की मनाही

BJP Parliamentary Party Meeting | दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, अनंत हेगड़े को आने की मनाही
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक दिल्ली में शुरू हो चुकी है। संसद भवन में जारी बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत करीब भाजपा सभी सांसद शामिल हो रहे हैं। बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े को संसदीय दल की बैठक में आने से मना कर दिया है। अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था।
बैठक संसद भवन परिसर में हो रही है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर जारी प्रदर्शनों के बीच बीजेपी की यह बैठक अहम है।
नागरिकता संशोधन कानून का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
 
प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर नसीहत देंगे। खबरों मोदी पिछली बैठकों की तरह सांसदों को नए काम भी सौंप सकते हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका की शक्तिशाली सिएटल नगर परिषद ने CAA और NRC के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव