गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bharatiya Janata Party headquarters delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (10:31 IST)

भाजपा के हाईटेक मुख्यालय का नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास

भाजपा के हाईटेक मुख्यालय का नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास - Bharatiya Janata Party headquarters delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के नए हाईटेक मुख्यालय का गुरुवार रक्षाबंधन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। 70 कमरों वाले इस हाईटेक हेडक्वाटर की नींव खुद मोदी ने रखी। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गठकरी, लालकृष्ण आठवाणी, अरुण जेटली आदि लोग उपस्थित थे।
नए भवन को बनाने की पहल नितिन गडकरी के कार्यकाल में शुरू हुई थी, दो बार भाजपा मुख्यालय के लिए नक्क्षे तैयार करवाए गए लेकिन बात जमी नहीं। अब तीसरे नक्क्षे को पार्टी ने मंजूरी दे दी है। दो साल में ये भवन पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा।
 
ऐसा होगा मुख्‍यालय : दीनदयाल मार्ग पर भाजाप मुख्यालय के लिए 8000 स्क्वायर मीटर जमीन पर दो भवन तैयार होंगे। एक भवन तीन मंजिला होगा और दूसरा भवन सात मंजिल का होगा। इसमें लगभग 70 कमरे होंगे, तीन मंजिला भवन में पार्टी अध्यक्ष का कमरा, नेता लोकसभा और राज्यसभा का कमरा होगा।
 
इसके साथ ही सभी महासचिवों के कमरे भी इसी तीन मंजिला विंग में होंगे। इसके अलावा दो सभागार भी बनाए जाएंगे दोनों सभागारों में एक 450 बैठक क्षमता और दूसरा 150 बैठक क्षमता का होगा। सात मंजिल विंग में 10 हाई स्पीड लिफ्ट लगाईं जाएगी। जमीन का 30 फीसदी हिस्से पर ईमारत खड़ीं की जाएगी बाकि 70 फीसदी हिस्सा हरियाली और पार्किंग के लिए छोड़ा जाएगा।
 
पार्किंग के लिए ज़मीन के नीचे दो मंजिला पार्किंग की सुविधा होगी जिसमें एक बार में 200 कार तक पार्क की जा सकेगी. बीजेपी मुख्यालय की ईमारत को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कमरों में भरपूर रौशनी रहे और कम से कम बिजली का इस्तेमाल करना पड़े.
 
आधुनिक तकनीक से लैस होगा : इसके अलावा आठ कॉन्फ्रेंस हाल होंगे जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लैस होंगे। मुख्यालय में सभी प्रदेश कार्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ा होगा और किसी भी वक्त किसी भी प्रदेश कार्यालय से सीधे बात की जा सकेगी। पुरा कैम्पस वाईफाई युक्त होगा। एक डिजिटल लाइब्रेरी भी इस कैम्पस में होगी जिसमें बैठकर भाजपा पदाधिकारी पढ़ाई कर सकेंगे। सिक्योरिटी सिस्टम भी हाईटेक होगा। मुख्यालय के गेट ऑटोमैटिक रूप से खुलने-बंद होने वाले होंगे।
 
बायो टॉयलेट ईमारत में होंगे जिसमें गन्दगी को रीसायकल किया जा सकेगा। पूरी इमारत की छत का इस्तेमाल सोलर पैनल के जरिये बिजली बनाने के लिए किया जाएगा और इसी बिजली से ईमारत की बिजली की जरूरत को पूरा किया जाएगा। बारिश का पानी बेकार न जाए इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी रहेगी। भाजपा मुख्यलय में आने जाने वालों के लिए दो कैफेटेरिया होंगे जिसमें भारत के हर कोने का खाना तैयार मिलेगास
 
मुख्यालय के बाहर पार्टी का झंडा लगाया जाएगा और भीतरी हिस्से में ईमारत के बीचो-बीच तिरंगा झंडा लहराएगा। मुख्यालय में सभी भाजपा अध्यक्षों के फोटो होंगे। साथ ही साथ दीनदयाल उपाध्याय की बड़ी प्रतिमा भी परिसर में होगी।
ये भी पढ़ें
साक्षी के पदक से देश में खुशी की लहर, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई