• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Barack Obama talks Modi on Hotline
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (11:38 IST)

हॉटलाइन पर ओबामा ने मोदी से एक घंटे तक की बातचीत

Barack Obama talks Modi Hotline नरेंद्र मोदी बराक ओबामा हॉटलाइन वार्ता
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में चर्चा की प्रगति के बारे में मंगलवार को हॉटलाइन पर एक घंटे तक बात की। भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शीर्ष अमेरिका थिंक टैंक ब्रुकिंग्स इंस्टिट्यूट में कहा, ‘बातचीत एक घंटे तक चली।’ इन गर्मियों में स्थापित हॉटलाइन पर दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी टेलीफोन वार्ता है।
ओबामा ने पेरिस में चल रही जलवायु परिवर्तन वार्ता की प्रगति पर चर्चा के लिए मोदी को फोन किया। इस बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस द्वारा जारी रीडआउट में कहा गया कि ओबामा ने फोन किया और दोनों नेताओं ने पेरिस में चल रही बातचीत के संदर्भ में मुख्य तौर पर जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।