मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (15:31 IST)

चकित कर देते हैं बाबा रामदेव, जानिए उनसे जुड़ी 11 खास बातें...

चकित कर देते हैं बाबा रामदेव, जानिए उनसे जुड़ी 11 खास बातें... - Baba Ramdev
बाबा रामदेव ने पेशेवर कुश्ती लीग के सेमीफाइनल के बीच खेले गए एक मैत्री मुकाबले में ओलंपियन पहलवान आंद्रे स्टैडनिक को आसानी से हराकर लोगों का दिल जीत लिया। पिछले दिनों उन्होंने भिलाई क्रिकेट लीग के उद्‍घाटन अवसर पर क्रिकेटर हरभजनसिंह से पंजा भी लड़ाया था। फिल्म अभिनेता रणबीरसिंह के साथ भी बाबा कुछ इसी अंदाज में पेश आए थे। उस समय भी बाबा ने रणबीर के सामने योग और व्यायाम की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया, जिन्हें रणबीर ने भी दोहराया, लेकिन कुछ मुद्राओं को वे नहीं कर पाए और बाबा के सामने दंडवत की मुद्रा में लेट गए। आइए जानते हैं बाबा रामदेव से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें... 
 
* बाबा रामदेव को योग को पूरे विश्व में फैलाने का श्रेय जाता है। उन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की। 
 
* पतंजलि के माध्यम से उन्होंने उन लोगों को एक मजबूत विकल्प प्रदान किया जो स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहते थे। यह बाबा रामदेव का ही कमाल था कि पतंजलि के उत्पाद आम लोगों की जुबान पर चढ़ गए और एचएलएल जैसी कंपनी को भी पसीना आ गया। 
 
* बाबा रामदेव का जन्म 12 दिसंबर 1965 को हरियाणा जिले के महेन्द्रगढ़ जिले में नारनौल नामक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम राम यादव और मां का नाम गुलाबो था। दोनों ही अशिक्षित थे, लेकिन उन्होंने रामदेव को पढ़ाया।
* बाबा रामदेव जिस गांव में रहते थे उस समय वहां बिजली नहीं हुआ करती थी। वे केरोसिन वाला लैंप जलाकर रात में पढ़ा करते थे।
 
* बचपन में बाबा रामदेव के शरीर का बायां हिस्सा पक्षाघात से ग्रस्त हो गया था। जब उनको पता चला कि पक्षाघात को केवल योग के माध्यम से ही ठीक किया जा सकता है, उन्होंने योग शुरू कर दिया। योगाभ्यास से ही उन्होंने पक्षाघात वाले हिस्से को पूर्ण रूप से सक्रिय किया।
 
* स्वयं के उपचार के बाद उन्हें समझ में आया कि किस तरह योग के माध्यम से असाध्य रोगों का भी इलाज किया जा सकता है। उन्होंने योग के प्रसार को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया।
* बाबा रामदेव आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से बहुत प्रभावित थे और उनकी ही तरह एक महान विचारक बनना चाहते थे।
 
* योग और आयुर्वेद का प्रसार करने के लिए बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर 2016 में पतंजलि योगपीठ की स्थापना की। आज कंपनी का टर्न ओवर 5 हजार करोड़ से अधिक है। 
 
* पतंजलि आयुर्वेद द्वारा हरिद्वार में 'पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क' बनाया गया है जिसमे 800 से भी ज्यादा उत्पाद बनाए जाते हैं।
* कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में उन्होंने एक बड़ा अभियान चलाया था। वे समाजसेवी अन्ना हजारे के मंच पर भी जा चुके हैं। 
 
* बाबा रामदेव पर उनके गुरु महंत शंकरदेव को गायब करने का भी आरोप लगा था। शंकरदेव का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। 
ये भी पढ़ें
सुनो, मैं भारत माता बोल रही हूं