बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. airline
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 21 अगस्त 2016 (16:00 IST)

स्पाइस जेट और एमिरेट्स विमान के बीच हादसा टला

स्पाइस जेट और एमिरेट्स विमान के बीच हादसा टला - airline
नई दिल्ली। आसमान में स्पाइस जेट विमान और एमिरेट्स विमान एक-दूसरे के बिलकुल समीप आ गए थे लेकिन स्वजनित चेतावनी से एक बड़ा हादसा टल गया।

 
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों ने बताया कि 11 अगस्त की इस घटना की नागर विमानन नियामक जांच कर रहा है। स्पाइस जेट की उड़ान एसजी-511 चेन्नई से हैदराबाद जा रही थी जबकि एमिरेट्स की उड़ान ईके-433 ब्रिस्बेन से दुबई जा रही थी।
 
इस महीने के प्रारंभ में भी ढाका के आसमान में इंडिगो के 2 विमानों में टक्कर होते-होते बची थी, जब एक उड़ान के पायलट ने दोनों उड़ानों के बिलकुल समीप आ जाने पर अपने विमान को सुरक्षित दूरी पर ले गया। दोनों विमानों में 225 यात्री और चालक दल के सदस्य थे।
 
सूत्रों के अनुसार स्पाइस जेट की उड़ान एसजी-511 को और ऊंची उड़ान के लिए 34,000 फुट की ऊंचाई बने रहने की सलाह दी गई।
 
सू़त्रों ने कहा कि लेकिन एसजी-51 बिना मंजूरी के अनुमति स्तर से ऊपर चढ़ गया, तब उसे 35,000 फुट पर बने रहने को कहा गया लेकिन वह 1,000 फुट और ऊंचा चला गया जिस स्तर पर ईके-43 चक्कर लगा रहा था। 
 
सूत्रों के अनुसार इससे एमिरेट्स और ऊंचा जाने एवं दूरी बढ़ाने के लिए बाध्य हुआ। दोनों ही विमानों को टीसीएस अलर्ट मिला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर