शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India plane crash in Kerala
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (14:37 IST)

केरल विमान हादसा : रनवे खतरनाक, 13 साल पुराना था विमान

केरल विमान हादसा : रनवे खतरनाक, 13 साल पुराना था विमान - Air India plane crash in Kerala
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने कोझिकोड हवाईअड्डे के कई स्थानों पर 'सुरक्षा संबंधी विभिन्न बड़ी त्रुटियां' पाए जाने के बाद पिछले साल 11 जुलाई को हवाईअड्डा निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
 
नागर विमानन महानिदेशालय ने रनवे पर दरारें होने, पानी रुकने और अत्यधिक रबड़ एकत्र होने समेत कई खामियों का कारण बताओ नोटिस में जिक्र किया था।
 
सऊदी अरब के दम्माम से आए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का पिछला हिस्सा पिछले साल दो जुलाई को कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से टकरा गया था। इस हादसे के बाद डीजीसीए ने निरीक्षण किया था।
 
इसके करीब एक साल बाद शुक्रवार शाम को भी एअर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से आया विमान भारी बारिश के कारण कालीकट हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर खाई में गिरने के बाद दो टुकड़ों में टूट गया था। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
 
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'पिछले साल दो जुलाई के हादसे के बाद डीजीसीए ने 4 और 5 जुलाई को हवाईअड्डे का निरीक्षण किया था और उसे सुरक्षा संबंधी कई बड़ी त्रुटियां मिली थीं।'
 
डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोझिकोड हवाईअड्डा निदेशक के श्रीनिवास राव को 11 जुलाई को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
 
यह पूछे जाने पर कि नोटिस के बाद क्या राव के खिलाफ कोई कदम उठाया गया था, उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी (राव) को फटकार लगाई गई थी। नोटिस में कहा गया था कि रनवे 28 टीडीजेड और रनवे 10 टीडीजेड में दरारें देखी गई थीं।
 
टीडीजेड वह क्षेत्र होता है, जिससे विमान नीचे उतरते समय सबसे पहले संपर्क में आता है। नोटिस में पानी रुकने और अत्यधिक रबड़ एकत्र होने समेत कई खामियों का जिक्र किया गया था।
 
13 साल पुराना था विमान : दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान 13 वर्ष 7 माह पुराना था। इसे नवंबर 2006 को एयर इंडिया को दिया गया था। पिछले माह फेडरेशन एविएशन एडमिनिशट्रेशन ने सभी बोइंग 737 में तकनीकी खराबी का अंदेशा जताया था।
ये भी पढ़ें
अरुणाचल प्रदेश के सियांग नदी के बेसिन में अलर्ट जारी, कृत्रिम झील के निर्माण से बाढ़ की आशंका