शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ahmedabad Mumbai tejas express
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (10:52 IST)

अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की सौगात, जानिए अल्ट्रा मॉडर्न प्राइवेट ट्रेन से जुड़ी 10 खास बातें...

अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की सौगात, जानिए अल्ट्रा मॉडर्न प्राइवेट ट्रेन से जुड़ी 10 खास बातें... - Ahmedabad Mumbai tejas express
अहमदाबाद। आधुनिकतम सुविधाओं से लैस देश में दूसरी कॉरपोरेट ट्रेन तेजस को गुरुवार को अहमदाबाद से रेल मंत्री पियूष गोयल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में खासी उत्सुकता दिखाई दे रही है। #GoTejasGo टॉप ट्रेंड कर रहा है। जानिए इस ट्रेन से जुड़ी खास बातें... 
 
1. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की अल्ट्रा मॉडर्न प्राइवेट ट्रेन हैं। इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है।
2. तेजस एक्सप्रेस की हर सीट के बैक साइड में एलईडी स्क्रीन लगी होने के साथ वाईफाई सुविधा भी है।
3. यह दूसरी ऐसी ट्रेन है, जिसका संचालन रेलवे की खानपान व पर्यटन इकाई आइआरसीटीसी करेगी।
4. इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी। आइआरसीटीसी की वेबसाइट और उसके ऑनलाइन साझीदार पेटीएम, फोनपे, मेक माई ट्रिप, गूगल, आइबीबो, रेल यात्री आदि एप के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं। 
5. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और गुरुवार को इसका मेंटेनेंस किया जाएगा। 
6. ट्रेन के टिकट में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी। 5 साल से ज्याद उम्र के बच्चों का भी पूरा टिकट लगेगा और उन्हें सीट भी दी जाएगी।
7. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख का यात्रा बीमा मुफ्‍त मिलेगा। 
8. अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो आइआरसीटीसी प्रत्येक यात्री को 100 रुपये का मुआवजा देगी, जबकि दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का भुगतान करेगी। 
9. तेजस में विदेशी पर्यटकों के लिए कुल 18 सीटें आरक्षित रहेंगी।
10. ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे चलेगी और दोपहर 1:10 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस बीच यह देड़, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली में रुकेगी। वापसी में मुंबई से अपराह्न 3:40 बजे चलेगी और अहमदाबाद में रात 9:55 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें
फिर फंसे संजय राउत, ‍छत्रपति शिवाजी के वंशज ने कहा 'मूर्ख'