गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After Rajasthan, petrol crosses Rs 100 in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (13:17 IST)

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए के पार, लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए के पार, लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े - After Rajasthan, petrol crosses Rs 100 in Madhya Pradesh
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के बाद गुरुवार को मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक कर लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.35 रुपए है। वैट जैसे स्थानीय करों और माल भाड़े के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्यवर्धित कर (वैट) वसूलता है जबकि इसके बाद मध्यप्रदेश का स्थान है। मध्यप्रदेश में 33 प्रतिशत के साथ ही 4.5 रुपए लीटर का कर और पेट्रोल पर 1 प्रतिशत उपकर लगाया जाता है। डीजल पर कर 23 फीसदी और 3 रुपए प्रति लीटर तथा 1 फीसदी उपकर है। कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपए प्रति लीटर हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘ब्लू इकॉनॉमी’ पॉलिसी ड्राफ्ट पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा सुझाव आमंत्रित