गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After Nivar, Now Cyclone ‘Burevi’ to Hit Tamil Nadu
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (07:43 IST)

तमिलनाडु पर चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

तमिलनाडु पर चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी - After Nivar, Now Cyclone ‘Burevi’ to Hit Tamil Nadu
चेन्नई। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर मंगलवार को चक्रवाती तूफान 'बुरेवी' का रूप लिया और 2 दिसंबर को इसके श्रीलंकाई तट को पार करने की संभावना है। तूफान से जुड़ी हर जानकारी...


07:25 AM, 2nd Dec
-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है।
-विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा।
-विभाग ने पहले कहा था कि दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तीन दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
-तमिलनाडु में बीते हफ्ते चक्रवाती तूफान निवार ने तबाही मचाई थी।
 

07:25 AM, 2nd Dec
-केरल के दक्षिणी जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं कोट्टायम, इडुक्की और एनार्कुलम जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
-मछुआरों को एक दिसंबर की रात से दक्षिण पूर्व तथा पास के लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में तथा दो दिसंबर से अगले 24 घंटे के लिए पूर्वी श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल के तटों के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है।