गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Abhinandan Vardhman
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2019 (20:44 IST)

पाकिस्तान में तबाही मचाने वाले दिलेर वायुसेना पायलट अभिनंदन वर्धमान की अगली ख्वाहिश के बारे में जानिए...

Abhinandan Vardhman। दिलेर वायुसेना पायलट अभिनंदन के हौसले बुलंद, यथाशीघ्र कॉकपिट में लौटने के इच्छुक - Abhinandan Vardhman
नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने वायुसेना के अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वे यथाशीघ्र कॉकपिट में लौटना चाहते हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन का 2 दिनों से यहां एक सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
 
वर्धमान ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वे यथाशीघ्र विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं। बुधवार को वे पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गए थे।

इस भीषण संघर्ष के दौरान उनके मिग-21 को भी मार गिराया गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। वे शुक्रवार की रात को लौटे थे और उनका नायक की भांति भव्य स्वागत किया गया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रहा है। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह कोशिश रही है कि वे शीघ्र ही कॉकपिट में लौटें। पाकिस्तान में उत्पीड़न से गुजरने के बावजूद उनका जज्बा काफी ऊंचा है। वे शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे वायुसेना की उड़ान से राजधानी लौटे थे। उससे करीब 2.30 घंटे पहले वे अटारी-वाघा सीमा से भारत में पहुंचे थे।
 
पकड़े जाने के बाद वर्धमान ने बिलकुल प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में साहस और शालीनता का परिचय दिया था जिसकी नेताओं, रणनीतिक विशेषज्ञों और पूर्व सैनिकों ने प्रशंसा की थी।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शनिवार को वर्धमान से अलग-अलग भेंट की थी। उस दौरान वर्धमान ने पाकिस्तान में हिरासत के दौरान मानसिक उत्पीड़न के बारे में बताया। रक्षामंत्री ने उनके साहस की प्रशंसा की और कहा कि राष्ट्र उनकी नि:स्वार्थ सेवा के प्रति आभारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ की सद्भावना दूत के पद से हटाने के लिए ऑनलाइन मुहिम