शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अप्रैल 2013 (18:48 IST)

2010 के बाद एयरपोर्ट पर चोरी के 350 केस

2010 के बाद एयरपोर्ट पर चोरी के 350 केस -
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2010 से देश के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सामान चोरी के करीब 350 मामले सामने आए हैं।

नागर विमानन राज्यमंत्री केसी वेणुगोपाल ने प्रकाश जावड़ेकर के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के 19 हवाई अड्डों से सामान चोरी की घटनाओं की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि 2010 में ऐसे 105 मामले सामने आए। इनमें अधिकतम 35 मुंबई हवाई अड्डे पर, दिल्ली में 26, हैदराबाद में 14 कोलकाता में सात, कोचीन में छह, जयपुर में पांच, चेन्नई एवं कालीकट में तीन-तीन, कोयंबटूर एवं बागडोगरा में दो-दो और रायपुर में एक मामला सामने आया।

मंत्री ने बताया कि 2011 में 126 ऐसे मामले सामने आए जिनमें अधिकतम 32 कोलकाता में हुए। उन्होंने कहा कि 2012 में सारे भारत में ऐसे 86 मामले आए। इनमें अधिकतम दिल्ली हवाई अड्डे पर 24 मामले हुए। इस साल मार्च तक 32 ऐसे मामले सामने आए जिनमें अधिकतम दिल्ली में 11 मामले थे। (भाषा)