15 मिनट में उपलब्ध हो जाएगा फैसला
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एफआई रिबेलो ने मीडिया को आश्वस्त किया कि अयोध्या मामले पर गुरुवार को आ रहा फैसला 10-15 मिनट में मीडिया को उपलब्ध करा दिया जाएगा।न्यायमूर्ति रिबेलो ने एक प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन देते हुए कहा कि फैसला सुनाए जाने के 10-15 मिनट बाद ही इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है इसलिए लिखिल फैसले के अनुसार स्पष्ट खबर जानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि न्यायालय फ्सैले के संक्षिप्त रूप को उपलब्ध कराया जाए। (वार्ता)