Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (18:58 IST)
पीएम पद को लेकर बयानबाजी न करें : राजनाथ
FILE
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की मांग से आजिज आए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सख्त हिदायत की दी कि वे इस बारे में किसी भी तरह की बयानबाजी से बाज आएं।
पार्टी के एक धड़े की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की मांग के बाद पिछले कुछ दिनों से इस बारे में लगातार चल रहे कयासों पर विराम लगाने के लिए सिंह पहले भी कार्यकर्ताओं से इस बारे में संयम बरतने और बयानबाजी न करने के लिए कह चुके हैं।
सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री पद के लिए किसी तरह की बयानबाजी न की जाए।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं कह चुके हैं कि भाजपा की परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद के बारे में सभी निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिए जाते हैं। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। (भाषा)