नरेंद्र मोदी मुद्दे पर राजनाथ और जदयू की नसीहत
प्रधानमंत्री पद के राजग उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर बार-बार होने वाली चर्चा को समाप्त करने की पहल करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने की नसीहत दी और सहयोगी जदयू ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए, लेकिन भाजपा नेता सीपी ठाकुर और शत्रुघ्न सिन्हा इसका उल्लंघन करते दिखे। मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर राजग में एकमत नहीं होने से चिंतित भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने पार्टी नेताओं से अंतिम अपील में इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने को कहा।भाजपानीत राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही बहस को अनावश्यक बताया और कहा कि नेताओं की ओर से अपनी पसंद के उम्मीदवार का नाम उछाले जाने की दौड़ बंद होनी चाहिए। जदयू नेता और राजग के संयोजक शरद यादव ने कहा कि इसके बजाय राजग के घटक दलों को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आथिक संकट जैसे उन मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, जिससे देश आज जूझ रहा है।यादव ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री पद के लिए इस तरह की दौड़ पिछले छह दशक के दौरान कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की यह अनावश्यक खोज बंद होनी चाहिए और लोगों को वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।बहरहाल, राजनाथ की ओर से इस मुद्दे पर नहीं बोलने का निर्देश देने के कुछ ही समय बाद बिहार प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रमुख सीपी ठाकुर ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी को इससे फायदा होगा। ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि राजनाथ ने बोलने पर रोक नहीं लगाई है।ठाकुर ने कहा, भाजपा को इससे फायदा होगा। उन्हें (मोदी) उम्मीदवार घोषित किए जाने से कई कारणों से भाजपा को फायदा होगा। लोगों में यह भावना है कि उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। पटना में भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा का समर्थन किया, जिन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी का खुलकर समर्थन किया।शत्रुघ्न ने कहा, यशवंत सिन्हा एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। वे हल्के में कोई बात नहीं करते। वे सोच-समझकर कोई बात कहते हैं और उन्होंने जो कुछ कहा, मैं उसका समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा, वे जो भी कहते हैं, उसमें सचाई होती है और विचारधारा के अनुरूप मैं उनका हमेशा समर्थन करता हूं। बहरहाल, ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने एक निर्णय किया है कि उनके प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, भाजपा को भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा, नाम घोषित करने में कोई नुकसान नहीं है। अच्छा हो या बुरा.. हमें निर्णय करना चाहिए। लोगों के मन में कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा।उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के बाद ही चुनाव कराए जाने की संभावना है। ऐसे में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाए और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, क्या बोलना है, कौन बोलेगा या नहीं बोलेगा और क्या बोला जाएगा.. यह सभी बातें केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करता है।राजनाथ ने कहा, इसलिए मीडिया जब कोई सवाल पूछता है तो सभी नेताओं को कहना चाहिए कि अंतिम निर्णय केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा। राजनाथसिंह ने इस तरह का निर्देश पहले भी जारी किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।उन्होंने कहा, मैं यह अपील इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमारे नेता सामान्यत: निर्धारित सीमा के भीतर आचरण करते हैं और ऐसी टिप्पणी सभी को आहत करती है। मैं जो अपील अभी कर रहा हूं, उसे दोहराने नहीं जा रहा हूं। इस तरह की सख्त चेतावनी जदयू के मोदी की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध करने और शिवसेना के सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन करने के बीच आई है। भाजपा पर संघ परिवार एवं सहयोगी संगठन विहिप की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर काफी दबाव है। राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा मैं विनम्रतापूर्वक सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि उन्हें इस विषय पर कोई बयान नहीं देना चाहिए कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैं पहले कह चुका हूं कि भाजपा की परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करता है।’ भाजपा अध्यक्ष का बयान ऐसे समय में आया है जब राम जेठमलानी और यशवंत सिन्हा जैसे नेता मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर चुके हैं। अन्य नेता भी इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं जिससे मीडिया में राजग के भीतर मतभेद की बात उठ रही है। (भाषा)