शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 जून 2014 (10:06 IST)

फिर लगी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम वाली पट्टिका...

फिर लगी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम वाली पट्टिका... -
FILE
नई दिल्ली। नेशनल मीडिया सेंटर की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रखे जाने का जिक्र करने वाली एक पट्टिका मंगलवार को फिर से इस इमारत के बाहर लगा दी गई।

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को एनएमसी का दौरा किया जिसके बाद यह पट्टिका लगाई गई।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के बाहर पहले ही यह पट्टिका लगाई गई थी लेकिन इमारत के निर्माणाधीन रहने के दौरान इसे क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए हटा दिया गया था।

जावड़ेकर ने अधिकारियों को यह पट्टिका लगाने का निर्देश दिया। उनके निर्देशों का फौरन पालन किया गया और शाम तक पट्टिका एनएमसी प्रवेश पर लगा दी गई।

गौरतलब है कि इस पट्टिका में लिखा हुआ है कि 5 दिसंबर 2001 को वाजपेयी ने आधारशिला रखी और तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने समारोह की अध्यक्षता की थी। (भाषा)