शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

आईआईटी ही वैश्विक मान्यता प्राप्त करने वाला ब्रांड

आईआईटी ही वैश्विक मान्यता प्राप्त करने वाला ब्रांड -
बजाज ऑटो के अध्यक्ष राहुल बजाज ने कहा कि देश में सिर्फ आईआईटी ही ऐसे ब्रांड हैं जिन्हें वैश्विक मान्यता मिली है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि देश में विनिर्मित उत्पादों का आने वाले दिनों में विश्व में स्वागत होगा।

उन्होंने कहा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ही हमारे ऐसे ब्रांड हैं, जिन्हें वैश्विक मान्यता प्राप्त है। टाटा ने भले ही जैग्वार खरीद लिया हो लेकिन हमारे लिए आईआईटी संस्थान ही ऐसे ब्रांड हैं, जिन्हें विश्वभर में मान्यता मिली है।

उन्होंने शहर से करीब 63 किलोमीटर दूर मानामाई गाँव में स्थापित ग्रेट लेक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों के लिए सुविधाओं का उद्‍घाटन करने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भारतीय उत्पाद को विश्वभर में स्वीकार किया जाएगा।

उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि हमें न सिर्फ वृद्धि की जरूरत है बल्कि अन्य विकासशील देशों के साथ भी प्रतिस्पर्घा करने में सक्षम होने की भी जरूरत है