शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (15:45 IST)

घड़ियों और प्राचीन गहनों की नीलामी

घड़ियों और प्राचीन गहनों की नीलामी -
दुर्लभ प्राचीन गहनों और घड़ियों के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है और वे यहाँ आयोजित होने जा रही नीलामी में अपना शौक पूरा कर सकते हैं।

सफ्रोनार्ट नीलामीघर ने एक बयान में कहा है कि इस नीलामी का आयोजन छह और सात अप्रैल को किया जाएगा। इस नीलामी में प्राचीन मोती माणिक और हीरा जड़ित हार ‘पंचलारा’ सहित बहुत सी शानदार वस्तुएँ शामिल होंगी। नीलामी में 120 वस्तुओं के संग्रह से कुल 8.2 करोड़ से लेकर 9.9 करोड़ रुपए की आमदनी होने की उम्मीद है।

सफ्रोनार्ट के अध्यक्ष और सह संस्थापक मिनाल वजिरानी ने कहा कि इस बार की नीलामी सूची में कई प्रचीन वस्तुएँ शामिल है। इसके अलावा इसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियों की घड़ियों की भी नीलामी की जाएगी। (भाषा)