शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Types Of People

तुलसी इस संसार में भांति- भांति के लोग

तुलसी इस संसार में भांति- भांति के लोग - Types Of People
विज्ञान में हमने पेड़-पौधों और जीव- जंतुओं के कई प्रकार और प्रजातियों के बारे में पढ़ा है। लेकिन क्या आपने कभी इंसान की कई प्रकारों पर गौर किया है? आपको शायद यह बात अटपटी लग रही हो, लेकिन जरा सोचिए कि, क्या आपके आसपास जितने भी लोग हैं, सब एक समान हैं...? नहीं ना .. सब अपने आप में अलग हैं।



कितनी अजीब बात है, एक ही देश, एक ही क्षेत्र के होने के बावजूद लोगों के व्यवहार में भिन्नता होती है। कोई बहुत मधुर व्यवहार वाला, तो कोई सख्त रवैया लिए हुए। कोई कुछ बोलना ही नहीं चाहता, और कोई बगैर बोले नहीं रहता। शायद खुद में गुम हम इस बात पर इतना विचार नहीं करते, लेकि‍न जो आपको देख रहा है, आपकी उर्जा को महसूस कर रहा है, वह हर पल आपका आकलन करता है।
 
तुलसी इस संसार में भांति - भांति के लोग 
 
बिल्कुल सही कहा ... कई बार यह भांतियां ही आकर्ष‍ित करती हैं, तो कई बार झुंझला देती हैं। आपके साथ भी कई बार हुआ होगा, किसी बस या ट्रेन में, या फिर बाजार में। कोई देखकर अनायास ही मुस्कुरा देता है, तो कोई बात भी कर लेता है। कुछ लोग सिर्फ सामने खड़े होकर आपको उपर से नीचे तक घूरने का कार्य करते हैं, और अगर गलती से भी आपने उन्हें स्माईल पास कर दी, तब तो इतने आश्चर्य से देखते हैं, जैसे आपने उनसे 100 रूपए का नोट मांग लिया हो। कुछ लोग इतने बनावटी, कि शायद खुद से भी कभी न मिले हों, और कुछ इतने असली जैसे यह दुनिया उनके लिए न हो। 

कुछ लोग रास्ते पर किसी की मदद करने वाले और कुछ लोग सब कुछ देखकर आगे निकल जाने वाले । कुछ केवल हर परिस्थिति का मजा लूटने वाले, और कुछ हमेशा ख्वाब देखने वाले। कुछ दोस्ती-दुश्मनी में उलझे रहते, तो कुछ चारों ओर प्रेम बिखेरते। कुछ तो बस भक्ति में रमे हैं, और कुछ अपने शक्ति प्रदर्शन में ।


 
 
लोगों को देखना, जानना और पहचानना भी एक कला है। मैं तो कहुंगी, सबसे बड़ी कला। क्योंकि अगर आपने यह कला सीख ली, तो समझो किला जीत लिया, फिर कोई आपको हरा नहीं सकता। कभी इस कला को सीखने का दिल करे, तो किसी सार्वजनिक स्थान के एक कोने को पकड़कर बैठ जाइए, और जो हो रहा है, उसे चुपचाप देखते रहिए। कुछ ही समय में इंसान के कई रूपों के दर्शन हो जाएंगे, और साथ में उनके व्यवहार, हाव-भाव तरीके और भाषा को समझेंगे सो अलग।
 
यह तरीका आपको इंसानों के बीच जिंदगी को आसान बनाने में मदद करेगा। माना यह सब फुरसत के काम हैं, लेकिन यकीन मानिए इतनी बड़ी जिंदगी में यह छोटी- छोटी चीजें, बहुत काम आती है। यह बातें आपको अनुभव देती है, जिन्हें आप महसूस नहीं करते, लेकिन प्राप्त जरूर करते हैं। तब हमारे लिए यह समझना आसान होता है, कि हमारी दुनिया के बाहर भी एक बहुत बड़ी दुनिया है। और हम जैसे ही इंसानों के कई प्रकार।