मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Shivraj Singh Madhya Pradesh election
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (12:56 IST)

मप्र : शिवराज सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- अब मैं मुक्त और आजाद

मप्र : शिवराज सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- अब मैं मुक्त और आजाद - Shivraj Singh Madhya Pradesh election
मध्यप्रदेश के पंद्रहवें विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह ने कि इस हार को स्वीकार करते हैं। उन्होंने प‍त्रकारों से कहा कि अब मैं मुक्त, अब मैं आजाद।
 
चौहान लगभग सवा ग्यारह बजे राजभवन पहुंचे और अपना त्याग-पत्र सौंप दिया। त्यागपत्र सौंपने के बाद राजभवन के बाहर चौहान ने पत्रकारों से कहा कि अब वे मुक्त हो गए हैं। चुनाव में जनता ने भाजपा को कांग्रेस की तुलना में ज्यादा वोट दिए, लेकिन संख्या बल के आगे वे नतमस्तक हैं और अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।
 
चौहान ने कहा कि भाजपा की पराजय की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ उनकी है, इसलिए भाजपा ने सरकार के गठन का दावा पेश नहीं करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें
कमलनाथ ने पेश किया नई सरकार बनाने का दावा, नेताओं के साथ की राज्यपाल से मुलाकात