शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Nagendra Singh BJP MP
Written By Author कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (23:01 IST)

भाजपा सांसद के बोल- क्षेत्र का सबसे बड़ा दादा तो मैं हूं...

भाजपा सांसद के बोल- क्षेत्र का सबसे बड़ा दादा तो मैं हूं... - Nagendra Singh BJP MP
खजुराहो के सांसद और सतना जिले की नागौद सीट से भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्रसिंह ने एक सभा के दौरान खुद को क्षेत्र का सबसे बड़ा दादा बताया। उनकी इस विवादित टिप्पणी की पूरे इलाके में चर्चा है।
 
 
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नागेन्द्रसिंह ने कहा कि नागेन्द्र क्षेत्र में गुंडागर्दी और दादागिरी कुछ ज्यादा ही चल रही है। मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि क्षेत्र का सबसे बड़ा दादा तो मैं हूं। मैंने अब तक शांति से नेतागिरी की है, लेकिन अब बुढ़ापे में कड़कपन लाना है।
सिंह ने कहा कि वर्तमान में लोग पान खाकर पान के पैसे नहीं देते, मिठाई खाकर दुकानदार को पैसे नहीं देते। ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं जीता और सरकार बनी तो इस क्षेत्र में नागेंद्रसिंह का डंडा चलेगा। मैं गृहमंत्री रह चुका हूं और मुझे पता है कि पुलिस का उपयोग कैसे किया जाता है?
 
भाजपा ने नागौद विधानसभा से इन्हें प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है। दरअसल, पानी की समस्या से जूझ रहे श्यामनगर के रहवासियों ने 'बांध नहीं तो तो वोट नहीं' के नारों के साथ मतदान के बहिष्कार का मन बना रखा है। इसी बात को लेकर सिंह श्यामनगर में जनसभा कर जनता को वोट डालने के लिए प्रेरित करने गए हुए थे।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर मरम्मत के दौरान रनवे बंद रहने से उड़ान किराए बढ़े