शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Computer baba
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (17:45 IST)

कंप्यूटर बाबा का बड़ा बयान, बोले- संत समाज कांग्रेस के साथ

कंप्यूटर बाबा का बड़ा बयान, बोले- संत समाज कांग्रेस के साथ - Computer baba
भोपाल। चुनाव से ठीक पहले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा अब वोटिंग से ठीक पहले खुलकर कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं।
 
भोपाल पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने कहा कि पूरे संत समाज ने कांग्रेस के समर्थन का एलान किया है। उन्होंने कहा कि अब पूरे प्रदेश में संत कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा।
 
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि संतों ने अगले पांच के लिए कांग्रेस को समर्थन दिया है और अगर कांग्रेस सही काम नहीं करेगी तो उसको भी बाहर कर देंगे।
 
इस बीच भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ अकील को समर्थन देने खुद कंप्यूटर बाबा पहुंचे। वहीं कंप्यूटर बाबा संतों के साथ नरेला सीट से बीजेपी प्रत्याशी विश्वास सांरग का विरोध किया।
 
कंप्यूटर बाबा नरेला में विश्वास सांरगढ के विरोध में संतों का एक रोड शो करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
ये भी पढ़ें
अरुण यादव होंगे कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार, राहुल गांधी का बड़ा ऐलान