शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. nokia 3.4 nokia 5.4 price in india rs 11999 rs 13999 launched
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (21:30 IST)

Nokia 3.4, Nokia 5.4 भारत में लांच, 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स, इतनी है कीमत

Nokia 3.4, Nokia 5.4 भारत में लांच, 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स, इतनी है कीमत - nokia 3.4 nokia 5.4 price in india rs 11999 rs 13999 launched
Nokia 5.4 और Nokia 3.4 भारत में लांच हो गए हैं। Nokia 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए है। Nokia 3.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जो कि चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे। जानिए क्या हैं स्मार्टफोन के फीचर्स-  
Nokia 5.4 specifications
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 5.4 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 11 अपडेट भी मिल सकेगा। स्मार्टफोन में 6.39 इंच एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।

वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स फोन में हैं। स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। सेंसर में एमिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप मौजूद है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
  
Nokia 3.4 specifications
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 3.4 एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 अपडेट मिल सकेगा। 6.39-इंच एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट मिलता है, 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ। Nokia 3.4 में 64 जीबी स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
 
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लाता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसे एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Nokia 3.4 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट के अंदर सेट है। नोकिया 3.4 फोन में भी 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।