शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Freedom 251
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 फ़रवरी 2016 (17:04 IST)

जानिए खास बातें दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन की

जानिए खास बातें दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन की - Freedom 251
भारत के फोन प्रेमियों के लिए नोएडा की कंपनी सबसे सस्ता फोन लाई है। इस फोन के बाजार में आने से कीमतों में खलबली मच जाएगी। खबरों के अनुसार फ्रीडम 251 (Freedom 251)  नाम के इस फोन की कीमत सिर्फ 251 रुपए रखी है। इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है।
फोन के फीचर्स :  इस स्मार्ट फोन में 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 3.2 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। साथ ही 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर प्रयोग किया गया है।
 
फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है। इस फोन की एक साल की वॉरंटी होगी। कंपनी के मुताबिक बैटरी और चार्जर की 6 महीने की वॉरंटी और इयरफोन की 3 महीने की वॉरंटी होगी जो हैंडसेट की खरीद की तारीख से शुरू हो जाएगी। फोन की बुकिंग 18 फरवरी को सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी जो 21 फरवरी को रात 8 बजे तक चलेगी।