• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Biggest iPhone Manufacturing Unit Coming Up Near Hosur; To Employ 60,000 People: Vaishnaw
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (20:30 IST)

Apple iPhone की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देश में बनेगी, 60000 लोगों को मिलेंगी नौकरियां

Apple iPhone की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देश में बनेगी, 60000 लोगों को मिलेंगी नौकरियां - Biggest iPhone Manufacturing Unit Coming Up Near Hosur; To Employ 60,000 People: Vaishnaw
केंद्रीय दूरसंचार एंव सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि भारत में आईफोन बनाने के लिए एप्पल का सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु में होसुर के पास स्थापित किया जा रहा है। इस कारखाने में करीब 60,000 लोग काम करेंगे।
 
वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में कहा कि रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली छह हजार आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एप्पल का आईफोन अब भारत में बन रहा है और इसका देश में सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के पास होसुर में स्थापित किया जा रहा है। एक कारखाने में 60,000 लोग काम करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा कि इन 60,000 कर्मचारियों में से पहले 6,000 कर्मचारी रांची और हजारीबाग के आसपास के स्थानों की हमारी आदिवासी बहनें हैं। आदिवासी बहनों को एप्पल आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 
 
एप्पल ने आईफोन कारखाना स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका दिया है, जिसका होसुर में एक संयंत्र है। कंपनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन से आईफोन बनवाती है।
ये भी पढ़ें
Shraddha Murder Case : श्रद्धा को लेकर दोस्त का बड़ा खुलासा, मैसेज भेजकर बताए थे आफताब के खौफनाक इरादे