मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple iPhone 6
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (12:24 IST)

Apple iPhone 6 इस तरह से टक्कर देगा सैमसंग को

Apple iPhone 6 - Apple iPhone 6
'Bigger than bigger' के स्लोगन के साथ एप्पल ने अपना बहुप्रतीक्षित फोन आईफोन 6 लांच कर दिया। एप्पल के दीवाने इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन क्या वाकई नाम के अनुरूप आईफोन 6 के फीचर्स हैं और यह सैमसंग से मुकाबला कर सकेगा।इसके साथ ही उसने आईफोन 6 प्लस और आईवॉच भी लांच कर दी है।


स्क्रीन : क्या आईफोन 6 पैसा खर्च करना सही है। आईफोन 5 के बाद आईफोन 6 में एप्पल ने स्क्रीन की साइज पर बहुत ध्यान दिया है। स्क्रीन की साइज में भी सैमसंग का मुकाबला आईफोन 6 से है। आईफोन 5 में स्क्रीन साइज4 इंच थी, जबकि  आईफोन 6 की स्क्रीन का साइज 4.7 और आईफोन 6 प्लस का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है।

बड़ी स्क्रीन, शॉर्पर डिस्प्ले और आईफोन 5 से पतला, यही एपल की यूएसपी है, जो इन दोनों फोन में एक नई चीज है। आईफोन 6  प्लस सिर्फ 7.1 मोटा है और आईफोन 6 सिर्फ 6.9 मिमी मोटा है, जबकि आईफोन 5 s की मोटाई 7.6 मिमी है। माना जा रहा है कि ये दोनों फोन एप्पल के अब तक सबसे पतले फोन है।  वैसे भी आईफोन 5s की मोटाई को लेकर खूब चर्चा हुई। इसके साथ ही दोनों स्मार्ट फोन की स्क्रीन में रिइंजीनियर्ड डिस्प्ले है और इसमें ऊपर मजबूत आईकॉन ग्लास है, जो और भी टिकाऊ है।

अभी यह नहीं पता चला है कि इस फोन की स्क्रीन स्क्रेच प्रूफ है या नहीं। दोनों ही स्मार्ट फोन्स में रेटिना एचडी तकनीक का प्रयोग किया गया है और  इसका रिज्योल्यूशन 401 पीपीआई के साथ 1920 X1080 पिक्सल है, आईफोन 6 में 326 पीपीआई के साथ 1334 X750 रिज्योल्यूशन है। दोनों स्मार्ट फोन में 1400:1 और1300:1 कांन्ट्रास्ट रेशो है जबकि आईफोन 5 s  में यह 800:1 था। सैमसंग के प्रोडक्ट की तरह यह क्वाड एचडी नहीं है, लेकिन एप्पल अपने स्क्रीन में पिक्सल रिज्योल्यूशन पर ध्यान न देकर बड़ी और शार्प डिस्प्ले पर ध्यान देता है, जो इसे यूजर्स की पसंद में लाकर खड़ा करेंगे।   (Photo courtesy : apple.com)
अगले पन्ने पर, प्रोसेसर में कितना है दम...
तेज गति का प्रोसेसर आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस में इसमें 64-बिट सीपीयू आर्किटेक्ट्र आधारित A8 प्रोसेसर है।  एप्पल दावा है कि A8 चिप 2 बिलियन ट्रांजिस्टर्स के साथ आएगा जो एप्लीकेशन में 20 प्रतिशत और ग्राफिक्स रेंडरिंग में 50 प्रतिशत तेज गति से काम करेगा। एप्पल ने दोनों फोन्स की रैम में निराश किया है। एप्पल ने अपने 32 जीबी वैरिएंट को खत्म कर दिया है। यह फोन 16, 64 और 128 जीबी ऑप्शंस के साथ आएगा।
अगले पन्ने पर, क्या रहेगी फोन की कीमत...
कीमत : अमेरिकी बाजार में इन तीनों की कीमत (दो साल कॉन्ट्रैक्ट के साथ) क्रमश: 199 डॉलर , 299 डॉलर और 399 डॉलर । आईफोन 6 प्लस की कीमत 100 डॉलर  ज्यादा होगी। आईफोन 6 के अनलॉक्ड वर्ज़न की कीमत 649 डॉलर  और आईफोन 6 प्लस के अनलॉक्स वर्जन की कीमत 749 डॉलर  रखी गई है। हालांकि भारतीय बाजार के लिए इस फोन की कीमत की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 40000 हजार के लगभग होगी।
अगले पन्ने पर,  कितनी दमदार है बैटरी...
आईफोन्स में हमेशा बैटरी लाइफ को लेकर शिकायत रही है। इन दोनों फोन्स की बैटरी में भी सुधार किया गया है। आईफोन 6  14 घंटे का 3G टॉइटाइम और 10 घंटे का इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम देने का दावा करता है, वहीं आईफोन 6 प्लस में 24 घंटे का 3G टॉकटाइम और 12 घंटे की वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे। शायद यह यूजर्स कीबैटरी की शिकायत को खत्म कर दे।
अगले पन्ने पर, कैमरे में क्या है खास...

 
इन दोनों नए फोन में 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा है और फेज डिटेक्शन फीचर है। आईफोन 6 43MP के पैनारोमा शॉट ले सकता है। इसमें धुंधली और हिली हुई फोटो से बचने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन भी है। फोन में एक बैरोमीटर सेंसर भी होगा जो आपकी चढ़ान के बारे में बता सकेगा। आखिर में कहा जा सकता है कि भारत में बिग स्क्रीन के दीवानों के लिए आईफोन के दोनों स्मार्ट फोन पसंद बन सकते हैं। आईफोन की बैटरी इस बार कुछ निराश जरूर करती है, लेकिन इसकी स्क्रीन और कैमरा यूजर्स में इसके क्रेज को बरकरार रखेंगे।
अगले पन्ने पर, नहीं रखना नहीं पड़ेगा एटीएम कार्ड साथ...

 
आईफोन के साथ ही एप्पल ने आईवॉच को भी लांच किया है। आईफोन6 के लांच के साथ पर्स में एटीएम कार्ड रखने वालों के लिए एक खास फीचर रखा है। इसका फायदा यह है कि आपको एटीएम को हर जगह साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। आईफोन के साथ आप अपने एटीएम कार्ड को आईटून्य के साथ एड कर इसका प्रयोग कर सकते हैं।

आईफोन6 और आईफोन6 प्लस के आईसाइट कैमरे का प्रयोग कर बहुत से कार्ड एड किए जा सकते हैं। नए आईफोन में एनएफसी, टच आईडी का प्रयोग कर सुरक्षित रूप से एटीएम कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। एप्पल की इस आईफोन-पे सेवा के साथ आपको कोई जरूरत नहीं पढ़ेगी कि आप किसी से आपने कार्ड की जानकारी को सांझा करें और न ही कार्ड का पिन नंबर भरने की जरूरत होगी।