शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. ब्‍लैकबेरी टॉर्च 9800
Written By ND

ब्‍लैकबेरी टॉर्च 9800

BlackBerry Torch 9800 review | ब्‍लैकबेरी टॉर्च 9800

पि‍छले दि‍नों मुंबई में ब्‍लैकबेरी ने अपना हाई एंड स्‍मार्टफोन ब्‍लैकबेरी टॉर्च 9800 जारी कि‍या। यह ब्‍लैकबेरी का पहला क्‍वेर्टी कीपैड वाला स्‍लाइडिंग फोन है जि‍सका डि‍सप्‍ले है 3.2 इंच का


PR


ब्‍लैकबेरी टॉर्च 9800 रि‍म का पहला फोन है जो ब्‍लैकबेरी के नवीनतम ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम ब्‍लैकबेरी ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम 6 का सपोर्ट करता है। इसमें 5 मेगापि‍क्‍सेल का ऑटोफोकस कैमरा है। जि‍समें लेडफ्लैश है।

स्‍पीड के मामले में भी यह फोन बेहतर है इसमें 624 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा है। इस फोन में आप डॉक्‍यूमेंट व्‍यूअर के जरि‍ए आप वर्ड, एक्‍सेल और पावरपॉइंट की फाइल्‍स भी देख सकते हैं।

PR


इसमें वीजीए रि‍जॉल्‍यूशन में वीडि‍यो रि‍कॉर्डिंग की जा सकती है। इसकी कीमत है 35000 रु। 161 ग्राम वजन के इस मोबाइल में वाई फाई और थ्रीजी की सुवि‍धा के साथ जि‍यो टेगिंग और लोकेशन आधारि‍त एप्‍लि‍केशंस के लि‍ए जीपीएस रीसीवर भी है।

इसमें 8 जीबी की इनबि‍ल्‍ट मेमोरी है और इसमें 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। इसके अलावा 512 एमबी की रैम और इतनी ही रोम भी है।

ब्‍लैकबेरी टॉर्च 9800 यूजर्स को फेसबुक, ट्वि‍टर और मायस्‍पेस जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्‍सेस देता है। इतना ही नहीं इसमें यूजर के मनोरंजन के लि‍ए मीडि‍या प्‍लेयर और वीडि‍यो प्‍लेयर है साथ ही ब्‍लैकबेरी मैसेजर भी शामि‍ल है।