गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
  6. बच्चों की अँगूठा चूसने की आदत छुड़ाएँ
Written By WD

बच्चों की अँगूठा चूसने की आदत छुड़ाएँ

Bad Habit of Kids | बच्चों की अँगूठा चूसने की आदत छुड़ाएँ
ND
ND
बच्चों को हमेशा व्यस्त रखें तथा उन्हें समय-समय पर दूध व भोजन खिलाते रहें। यदि बच्चा भूखा होगा तो यह स्वभाविक ही है कि वह अँगूठा मुँह में लेगा।

बच्चों की इस आदत को छुड़ाने के लिए अँगूठे पर मिर्ची या कड़वा तेल लगाने से बेहतर है कि बच्चों को प्यार समझाकर उनकी इस आदत को छुड़ाया जाएँ।

कुछ माताएँ तो अपने शिशु को व्यस्त रखने के लिए जान-बूझकर उसके हाथ में चूसनी पकड़ा देती हैं, यह चूसनी की आदत ही आगे चलकर अँगूठा या अँगुली चूसने का रूप धारण कर लेती है।

यदि बच्चा ऐसा कर रहा है तो झटके से उसके मुँह से हाथ न झटकें, इससे बच्चा जिद्दी हो सकता है।