रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. चाइल्ड केयर
Written By गायत्री शर्मा

परीक्षा में सफलता के मंत्र

परीक्षा में सफलता के मंत्र -
NDND
परीक्षा की घड़ी ऐसा समय होती है, जब बच्चे, बड़े हर कोई घबरा जाता है। छोटे बच्चों के लिए परीक्षा किसी हौआ से कम नहीं होती है। एक ओर माता-पिता की उनसे अपेक्षाएँ और दूसरी ओर उनका चंचल मन दोनों उनके लिए दुविधा का कारण बन जाता है।

परीक्षा में जहाँ तनाव के कारण बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाना भी मजबूरी होती है। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातें, जो परीक्षा में आपके बच्चे को सफल बनाने में सहायक हो सकती है।

परीक्षा में सफलता के मंत्र :

* सबसे पहले पढ़ाई करने के लिए एक टाइम टेबल बनाएँ और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई करें।
* पढ़ाई करते वक्त एकाग्रता होना बहुत जरूरी होती है। इसके लिए सुबह जल्दी उठकर ध्यान करें, जिससे आपकी एकाग्रता बनी रहे।
* हर रोज कोई टेस्ट पेपर बनाकर एक निर्धारित समय सीमा में उसको हल करने का प्रयास करें तथा उसके बाद अपनी उत्तरपुस्तिका को जाँचकर अपना मूल्यांकन स्वयं करें।
* लगातार घंटों बैठकर पढ़ाई करने से बेहतर है कुछ समय एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई की जाए।
* पढ़ाई के बीच-बीच में दो-तीन घंटे बाद एक ब्रेक अवश्य लें।
* देर रात तक पढ़ने की बजाय सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें।
* आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं।
* पढ़ाई के दौरान और परीक्षा के लिए जाते समय कभी भी नकारात्मक विचार मन में न आने दे कि जो पेपर में आएगा वह हल कर पाऊँगा या नहीं।
* पूरे आत्मविश्वास के साथ पेपर देने जाएँ। पेपर हल करने में काफी मदद मिलेगी।
* परीक्षा के अंत तक ये ना सोचे कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ। हमेशा यह सोचें कि मैं भी मेहनत करके अव्वल आ सकता हूँ।
* परीक्षा में सबसे पहले पूरा प्रश्नपत्र पढ़ें और उसके बाद ही उसे हल करें। हड़बड़ी में प्रश्नपत्र हल करने की भूल ना करें।
* जिस प्रश्न को हल कर रहे हैं, उस पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित रखें। इस दौरान अन्य प्रश्नों के बारे में विचार न करें। हाँ, समय का जरूर ध्यान रखते रहें।