रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. चाइल्ड केयर
Written By गायत्री शर्मा

क्या रखूँ तेरा नाम

क्या रखूँ तेरा नाम -
NDND
'नाम' जो किसी भी व्यक्ति की पहचान होता है। नाम से ही व्यक्ति का काम भी बोलता है। तभी तो हर परिवार में शिशु जन्म के साथ ही उसके नामकरण की कवायदें तेज हो जाती है। परिवार का हर सदस्य अपने-अपने ढंग से बच्चे का नया नाम सुझाता है तो वहीं कोई इन सभी की परवाह किए बगैर बच्चे को अपने द्वारा रखे गए नाम से ही पुकारना पसंद करता है।

बच्चे का नामकरण करना उतना आसान नहीं है, जितना कि हमें लगता है। यह सत्य है कि नाम पर बच्चे का भाग्य व भविष्य दोनों ही निर्भर करता है इसलिए बड़े ही सोच-समझकर बच्चों का नाम रखना चाहिए।

नामकरण के समय इन बातों का रखें ख्‍याल :

* बच्चे का नामकरण करते समय उसकी जन्मपत्रिका में दिए गए नामों पर जरूर गौर करें।

* यदि आपको पत्रिका में दिए गए नाम पसंद नहीं हो तो पत्रिका में दिए गए अक्षरों से बच्चे के लिए नया नाम चुनें।

* बच्चे का नाम हमेशा अर्थपूर्ण होना चाहिए। ऐसे नामों का चयन करने से बचे, जिनका कोई अर्थ नहीं निकलता हो, जैसे - टिल्लू, चूचू, गट्टू आदि।

* नाम ऐसा रखें, जो सुनने में कर्णप्रिय व बोलने में सहज हो।

* आप चाहें तो बच्चों के नामकरण के लिए बाजार में बच्चों के नाम सुझाने के लिए मिलने वाली पुस्तक का सहारा ले सकते हैं।

* बच्चों के दो-तीन नाम रखने की बजाय एक ही नाम का चयन करें।

* ऐसे नाम का चयन करें, जिसका उच्चारण क्लिष्ट न हो।

* नाम रखते समय उसका हिंदी व अँग्रेजी उच्चारण दोनों पता कर ले।