रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

शिशु को कैसे नहलाएँ

शिशु को कैसे नहलाएँ -
WDWD
शिशु को नहलाने से पहले सभी जरूरी चीजें अपने पास रख लें, उसके नहाने का टब, बेबी सोप, मुलायम तौलिये, थोड़ी सी रूई, साफ-सुथरे कपड़े, साफ नैपी तथा पानी, जिसका तापमान लगभग आपके शरीर के तापमान जितना ही हो।

1. सबसे पहले शिशु के कपड़े उतार लें। मगर नैपी रहने दें और उसे तौलिए में लपेट लें। रूई के फाहे से उसकी आँखें, कान, मुँह और गर्दन को रोजाना की तरह साफ कर लें।

2. अपने शिशु के सिर को बाथ-टब के ऊपर रखें, उसकी पीठ और गर्दन को अपने एक हाथ से थाम कर पकड़ें। दूसरे हाथ से उसके सिर को धोएँ तथा तौलिए से पोंछ दें।

3. जिस तौलिए में वह लिपटा हुआ है, उसे खोल दें। नैपी भी उतार लें तथा उसके शरीर और हाथ-पाँव पर धीरे-धीरे थोड़ा साबुन लगा दें।

4. साबुन लगने से शिशु का बदन फिसलने लगेगा, इसलिए उसे बाजुओं के ऊपरी भाग के आस-पास से मजबूती से पकड़े रखें तथा उसके कंधों को भी सहारा दिए रहें। दूसरे हाथ से उसके पिछले हिस्से को सहारा दें और फिर हौले से उसे पानी में बिठा दें।

5. शिशु के कंधों को सहारा दिए रहें। अब पानी को हल्के से उछालकर शिशु के बदन पर लगे सारे साबुन को बहा डालें।

6. इसके बाद शिशु को पानी से बाहर निकाल लें। उसे एक तौलिए में लपेट लें तथा दूसरे तौलिए से पोंछ दें। त्वचा की तहों और मोड़ों पर खास ध्यान दें। अन्त में अगर उपलब्ध हो तो थोड़ी बेबी क्रीम मल दें, फिर साथ नैपी और कपड़े पहना दें।