रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

जाने अपने शिशु का विकास

जाने अपने शिशु का विकास -
NDND
शिशु की हरकतों में होने वाले बदलावों से आप शिशु के विकास का आंकलन कर सकते हैं। हम आपको बताते है एक से बारह माह तक के शिशु में होने वाले कुछ सामान्य बदलाव, जो आपको शिशु के विकास संबंधी जानकारियाँ देंगे।

* एक माह के होने पर शिशु मुस्कुराने लगते हैं।

* दो माह में वो अपनी गर्दन को संभालने लगते हैं।

* तीन माह बाद हर आहट पर वो सिर घुमाते है और चीजों को पकड़ने की कोशिश करते हैं।

* चार माह में करवट लेकर बिस्तर पर पलटने लगते हैं।

* पाँचवें माह में किसी वस्तु को देख उसकी ओर लपकने को होते हैं विचलित और उसे मुँह में ले जाने को लालायित हो उठते हैं।

* छः महीने में शिशु के नीचे के दाँत निकलने लगते हैं।

* सातवें माह में ये सहारे से बैठने लगते हैं तथा चीजों को एक हाथ से दूसरे हाथ में बदलने लगते हैं।

* आठ महीने की उम्र में ऊपर के दाँत चार निकलने लगते हैं।

* नौवें माह में बिना सहारे के बैठने लगते हैं।

* दस महीने में घुटने के बल चलने लगते हैं।

* ग्यारहवें में नन्हें पैरों पर खड़े होने लगते हैं। शब्दों को (तुतलाकर) बोलने और समझने लगते हैं।

* बारह महीने के होने पर ये किसी भी चीज का सहारा मिलने पर चलने लगते हैं। तेरह-चौदह माह की उम्र में पेय पदार्थ स्वयं कप या गिलास पकड़कर पीने लगते हैं।

यदि यही क्रम सही-सही चल रहा है, तो आप समझे कि आपके शिशु का (कुछ अपवाद छोड़कर) शारीरिक एवं मानसिक विकास सही रूप में हो रहा है।