शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

क्या आपका बच्चा है संवेदनशील

क्या आपका बच्चा है संवेदनशील -
WDWD
बच्चे बहुत मासूम और संवेदनशील होते हैं। उन्हें कब कौन-सी बात बुरी लग जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ बच्चों को छोटी-छोटी बात का भी बुरा लग जाता है। ऐसे बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में बहुत ज्यादा संवेदनशील होत हैं और वे अपने मन की बात भी किसी से नहीं कह पाते।

ऐसे बच्चों पर किसी भी बात का असर बहुत जल्दी होता है। कोई भी बात उनके दिल को चुभ जाए तो वे उसे लंबे समय तक याद रखते हैं। यदि उनके साथ थोड़ी सी भी सख्ती बरती जाए तो वे आम बच्चों की अपेक्षा रोने भी जल्दी लगते हैं।

इस तरह के बच्चे जिद्दी भी बन सकते हैं। अतः माता-पिता को इन बच्चों की पहचान होना चाहिए, ताकि उनकी परवरिश उनके स्वभाव के अनुरूप की जा सके।

कुछ बातें जो ज्यादा संवेदनशील बच्चों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। वो निम्न है -

* बच्चे के व्यक्तिगत गुण या अवगुण की तुलना किसी और बच्चे से ना करें।

* बच्चे के बौद्धिक स्तर की तुलना भूल से भी किसी और से ना करें। बच्चे के स्वभाव या दूसरी बातों में सुधार लाने के लिए प्यार से समझाना ही श्रेयस्कर होता है।