बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. भुजबल ने पवार से कहा, अजित को राकांपा में लाना चाहिए...
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (09:03 IST)

भुजबल ने पवार से कहा, अजित को राकांपा में लाना चाहिए...

Maharashtra |  भुजबल ने पवार से कहा, अजित को राकांपा में लाना चाहिए...
मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार से अपील की है कि वे वरिष्ठ नेता अजित पवार द्वारा संगठन में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें पार्टी में वापस आने के लिए मनाएं। अजित पवार ने भाजपा नीत सरकार को शनिवार को अपना समर्थन दे दिया था और आज उच्चतम न्यायालय में हुए घटनाक्रम के बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाली ‘महाराष्ट्र विकास अघाडी’ की संयुक्त बैठक में भुजबल ने कहा कि गठबंधन को मजबूत करने के लिए अजित पवार की मौजूदगी जरूरी थी। अघाडी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उद्धव ठाकरे सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए दक्षिणी मुंबई में स्थित राजभवन गए। भुजबल ने कहा, कई लोगों ने राकांपा के लिए कड़ी मेहनत की।

भुजबल ने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि अजित दादा का योगदान बड़ा है। गलतियां होती हैं, इस गठबंधन को मजबूत करने के लिए हमें महत्वपूर्ण लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने अजित पवार को वापस लाने के लिए कदम उठाए हैं।

भुजबल ने शरद पवार से अपील करते हुए कहा, हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप हमें ऐसा करने दें। वहीं राकांपा कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा नीत सरकार से उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की अजित पवार के निर्णय की प्रशंसा की। अजित पवार के कई वफादार लोगों के समूहों ने पुणे जिले के उनके गृह शहर बारामती में मिठाइयां भी बंटवाईं। उन्होंने अजित से अपील की है कि उन्हें राजनीति छोड़ने जैसा अंतिम कदम नहीं उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
आशीष शेलार ने कहा, भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका में काम करेगी