शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Ex minister Prakash Mehta supporter attacks bjp candidate
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (15:13 IST)

पूर्व मंत्री का टिकट कटा, समर्थकों ने फोड़ दी भाजपा उम्मीदवार की कार

पूर्व मंत्री का टिकट कटा, समर्थकों ने फोड़ दी भाजपा उम्मीदवार की कार - Ex minister Prakash Mehta supporter attacks bjp candidate
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता को घाटकोपर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार पराग शाह की कार में शुक्रवार को तोड़-फोड़ की।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न सवा 11 बजे हुई जब शाह 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के समूह के साथ शाह उस परिसर में जा रहे थे जहां नामांकन पत्र दायर होना था, तभी स्वयं को मेहता के समर्थक बताने वाले लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने शाह की कार को रोक दिया।
 
मेहता ने 2014 में घाटकोपर (पूर्व) से चुनाव जीता था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। मेहता के समर्थक इसी बात से नाराज थे। उन्होंने कार का शीशा तोड़ दिया और वाहन के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान शाह भीड़ के तितर बितर होने तक कार में बैठे रहे। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके भीड़ को तितर-बितर किया।
 
ये भी पढ़ें
Weather Updates : मानसून ने दिखाया रौद्र रूप, बारिश और बाढ़ से 1,900 लोगों की मौत