गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. what will be next step of MP CM kamal nath
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2019 (17:35 IST)

अब यह हो सकता है मुख्‍यमंत्री कमलनाथ का अगला कदम

अब यह हो सकता है मुख्‍यमंत्री कमलनाथ का अगला कदम - what will be next step of MP CM kamal nath
मध्यप्रदेश की अल्पमत कमलनाथ सरकार को गिराने की खबरों के बीच मुख्‍यमंत्री नाथ ने भी अपनी सरकार बचाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेसी खेमे में बेचैनी साफ देखी जा रही है, जबकि विपक्षी भाजपा हमलावर मुद्रा में आ गई है। 
 
ऐसा माना जा रहा है कमलनाथ अपने सभी मंत्रियों से इस्तीफे लेकर नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन जल्द ही कर सकते हैं। नए मंत्रिमंडल में वे सपा-बसपा विधायकों के साथ ही निर्दलीय और असंतुष्टों को मंत्री बना सकते हैं। क्योंकि सपा और बसपा के विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हैं और गाहे-बगाहे सरकार पर हमला करते रहते हैं।
 
ऐसा भी माना जा रहा है कि यदि लोकसभा चुनाव के परिणाम एग्जिट पोल के अनुरूप ही आए तो भाजपा राज्य की कमलनाथ सरकार को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हालांकि भाजपा की ओर से इस तरह की बयानबाजी सरकार बनने के साथ ही शुरू हो गई थी। हालांकि कमलनाथ की पूरी कोशिश है कि असंतुष्टों को साधकर भाजपा के इस खेल को पूरी तरह नाकाम कर दिया जाए। 
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कहा है कि कमलनाथ सरकार जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। 
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ अमूल का दूध, देशभर में मंगलवार से 2 रुपए ज्यादा देने होंगे