मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Warning of legal action on the insult of gods and goddesses in the film Adipurush
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (13:12 IST)

विवादों में फिल्म ‘आदिपुरुष’, हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात का आरोप,कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी

विवादों में फिल्म ‘आदिपुरुष’, हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात का आरोप,कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी - Warning of legal action on the insult of gods and goddesses in the film Adipurush
साउथ क सुपरस्टार प्रभास की मेगाबजट फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म में हिंदू धर्म की भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। 400 करोड़ की मेगाबजट वाली फिल्म में हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है। मध्यप्रदेश  के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा प्रवक्ता मालविका अविनाश और हिंदू महासभा फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विरोध में खुलकर उतर आए है। 
 
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म 'आदिपुरुष' में जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट करने की बात कही है। मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने फिल्म आदिपुरुष का टीजर देका है। फिल्म में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। हिंदू धर्म में हर देवताओं का परिधान अलग है। फिल्म में हनुमान जी को चमड़े के अंगवस्त्र में दिखा गया है। 
 
गृहमंत्री ने कहा कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के चित्रण पर उनको आपत्ति है और इसलिए वह फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने के लिए पत्र लिख रहे है। अगर इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी  कार्यवाही करने पर विचार किया जाएगा।
 
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास भगवान राम के और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक पर भी विवाद गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के लुक को मुस्लिम आक्रमणकारी तैमूर से तुलना की जा रही है।

भाजपा की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी फिल्म में रावण के लुक पर आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि लंका के रहने वाले रावण एक शिव भक्त थे, जिन्होंने 64 कलाओं में महारत हासिल की थी। जय (विजय) जो वैकुंठ की रक्षा कर रहा था एक श्राप के कारण रावण के रूप में अवतरित हुआ। यह तुर्की तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं है। बॉलीवुड हमारे रामायण/इतिहास को गलत तरीके से पेश करना बंद करे। 
 
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी फिल्म रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान के लुक पर नाराजगी जाहिर की है। चक्रपाणि महाराज ने कहा कि भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदि पुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे इस्लामिक आतंकी खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है, माथे पर ना ही तिलक है ना ही त्रिपुंड, हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
 
 
 
ये भी पढ़ें
राजौरी में गरजे अमित शाह, कहा- 70 साल में 3 परिवारों का राज, अब 30 लोगों के पास शासन का अधिकार