शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Warning of heavy rains in 6 districts of Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (22:25 IST)

Rain Update: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में शनिवार सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी

Rain Update: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में शनिवार सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी - Warning of heavy rains in 6 districts of Madhya Pradesh
भोपाल। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि मध्यप्रदेश के छह जिलों- होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इन छह जिलों में शनिवार सुबह तक कहीं-कहीं पर अत्यधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
 
इसके आलवा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 अन्य जिलों विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं दमोह में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी है।
 
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 अन्य जिलों भोपाल, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। अति भारी एवं भारी वर्षा होने का यह पूर्वानुमान शनिवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतर स्थानों पर वर्षा या गरज -चमक के साथ बारिश हो सकती है।
 
भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इटारसी में 14 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि घोड़ाडोंगरी, बबई, पाली, लांजी एवं नरसिंहपुर में 11-11 सेंटीमीटर, गाड़रवाड़ा में 10 सेंटीमीटर, निवास में नौ सेंटीमीटर, भोपाल, शाहपुर एवं मानपुर में 8-8 सेंटीमीटर, गोहपरू, सीहोर, सिलवानी एवं तामिया में 7-7 सेंटीमीटर और शाहपुरा, पुष्पराजगढ़, डिंडोरी, गौतमपुरा एवं सोहागपुर में 6-6 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस समय मानसून सक्रिय है। इस मानसून में अब तक औसतन पांच प्रतिशत कम वर्षा हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में Corona मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत, 55 हजार के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा