खंडवा कलेक्टर की फिटनेस का खुला राज,योग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर देश भर में चर्चा में आए नोएडा कलेक्टर सुहास एलवाई के बाद अब मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर भी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में है। दरअसल खंडवा कलेक्टर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में कलेक्टर अनय द्विवेदी योगा करते हुए रोप क्लाइंबिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं शीर्षासन कर सबको चौका भी रहा हैं। इतना ही नहीं वह किसी माहिर जिम ट्रेनर की तरह अपने हाथों के बल अपने शरीर का संतुलन बनाते भी दिख रहे हैं।
दरअसल खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी एक योग कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे। अन्य प्रतिभागियों के देख कलेक्टर साहब अपने आप को करतब दिखने से रोक नहीं पाए। उन्होंने रस्सी के सहारे ऊपर तक चढ़कर करतब दिखाया तो वही शीर्षासन करके भी उन्होंने अपनी फिटनेस को साबित किया। इतना ही नहीं वह अपने दोनों भुजाओं पर सीधा भी लेट गए। उनके इस करतब का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी की इस फिटनेस के पीछे का राज है योग साधना। खंडवा कलेक्टर रोजाना अपनी फिटनेस के लिए अपने बंगले पर भी योग करते है। अनय द्विवेदी कहते हैं कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए भी समय निकालना चाहिए। नियमित व्यायाम करने से आप स्वस्थ रह सकते है और दोगुनी ऊर्जा के साथ अपने काम को अंजाम दे सकते है।
अनय द्विवेदी कहते हैं कि सरकार भी बेहतर सेहत के लिए फिट इंडिया जैसे प्रोग्राम चला कर लोगों को योग और व्ययाम के लिए प्रेरित कर रही हैं।