शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. UnLock-1 : Ground Report in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (17:30 IST)

UnLock -1 के पहले दिन दिखा 2 महीने के लॉकडाउन का दंश, पैसा खत्म होने पर गहने गिरवी रखने को मजबूर लोग

UnLock -1 के पहले दिन दिखा 2 महीने के लॉकडाउन का दंश, पैसा खत्म होने पर गहने गिरवी रखने को मजबूर लोग - UnLock-1 : Ground Report in Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार से अनलॉक- 1 के पहले चरण की शुरुआत हो गई। तकरीबन ढाई महीने के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग बिना किसी रोक-टोक के बाहर निकले। कोरोना का हॉटस्पॉट बने भोपाल में लंबे समय से सूनी रहने वाली सड़कों पर पहले दिन गाड़ियों का रैला दिखाई दिया। इस दौरान कई चौराहों पर जाम के हालात भी दिखाई देने के साथ लोगों की बीच सोशल डिस्टेंसिंग की दीवार भी टूटती हुई दिखाई दी। 
 
वेबदुनिया ने अनलॉक के पहले दिन भोपाल शहर के कई इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकांश इलाके सामान्य दिखाई दिए। भोपाल में दुकानों को खोलने को लेकर ऑड-ईवन का फॉर्मूला अपनाया गया है। पुराने और नए शहर में बाजार और दुकानें अलग- अलग दिन खुल रही है।  
लॉकडाउन खुलने के बाद वैसे तो अधिकांश दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन सर्राफा (ज्वैलरी ) की दुकानों पर भी लोग दिखाई दिए। सर्राफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल वेबदुनिया से बातचीत में कहते है कि लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने पर बिजनेस सामान्य दिनों की अपेक्षा मात्र 15 से 20 फीसदी तक रहा।

इस दौरान वह चौंकाने वाली बात कहते हैं कि बाजार में आने वाले अधिकांश कस्टमर वो है जो लॉकडाउन में पैसा खत्म होने के बाद अब गहने गिरवी रखने या बेचने के लिए आ रहे है। नवनीत कहते हैं कि इस साथ बाजार में लग्न के चलते औऱ फसल तैयार होने के बाद ग्रामीण इलाकों के लोग भी आ रहे है। 
 
वहीं रेडीमेड कपड़े की दुकान समृद्धि होजरी कलेक्शन के संचालक मनोज कहते हैं कि धंधा एकदम चौपट हो गया है। हर साल ईद और लग्न में अच्छा कारोबार हो जाता था और बाकी साल उसी से काम चलता था लेकिन इस बार कारोबार करने के वो दोनों मौके हाथ से निकल गए है।