गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj will come out with a hand cart to collect toys for children
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (15:36 IST)

बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए 24 मई को हाथ ठेला लेकर निकलेंगे CM शिवराज

बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए 24 मई को हाथ ठेला लेकर निकलेंगे CM शिवराज - Shivraj will come out with a hand cart to collect toys for children
भोपाल। राजधानी भोपाल की सड़कों पर 24 मई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक अलग अंदाज में लोगों को दिखाई देंगे। मध्यप्रदेश में ‘मामा’ के नाम से पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों के लिए खिलौना इकट्टा करने के लिए हाथ ठेला लेकर निकलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनता से खिलौने इकट्टा करने क के निकलेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ही नहीं जनता की भी समाज के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह उनका मिशन है लोगों को जोड़ने का। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है और इसको जनभागीदारी से पूरा करेंगे। लोगों में बच्चों के प्रति अवयरनेस लाने के लिए यह एक प्रयास है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा में खिलौना महोत्सव का आयोजन भी करवा चुके है। 
 
इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को बच्चों के लिए बनाई आंगनवाड़ी गोद लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। मुख्यमंत्री खुद भोपाल की सुनहरी बाग स्थित आंगनवाड़ी को गोद लिया है और व्यक्तिगत तौर पर आंगनवाड़ी में रंग-रोगन सहित अन्य व्यवस्था करवाई है।

इसके साथ पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों और अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपके शहर में अगर कोई बच्चा ऐसा है जो कहीं भीख मांगता है तो वह हम सबके लिए शर्म की बात है। यह कलेक्टर की जवाबदारी है कि तत्काल उसके आश्रय की व्यवस्था करें। उसकी पढ़ाई कपड़े आदि के खर्चे की व्यवस्था हम करेंगे। किसी बच्चे को हम सड़क पर नहीं रहने देंगे”।