मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Scindia-Pilot's close friendship seen in Madhya Pradesh's election campaign
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (19:21 IST)

चुनाव में दिखी सिंधिया-पायलट की जिगरी दोस्ती,हमला तो दूर सिंधिया का नाम लेने से भी बचे पायलट

चुनावी सभाओं में सचिन पायलट ने नहीं लिया सिंधिया का एक बार भी नाम

चुनाव में दिखी सिंधिया-पायलट की जिगरी दोस्ती,हमला तो दूर सिंधिया का नाम लेने से भी बचे पायलट - Scindia-Pilot's close friendship seen in Madhya Pradesh's election campaign
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। चुनाव के आखिरी दौर में कांग्रेस के चुनावी कैंपेन को और धार देने के लिए अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी चुनावी रण में उतर आए है। मंगलवार को सचिन पायलट ने ग्वालियर चंबल में आने वाले शिवपुरी जिले के करैरा और पोहरी में और मुरैना जिले की जौरा में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
 
सिंधिया का नाम लेने ने बचे पायलट- ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ‘घर’ में ही घेरने के लिए कांग्रेस ने सिंधिया के दोस्त और गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सचिन पायलट को ग्वालियर-चंबल में चुनावी कैंपेन में उतार तो दिया लेकिन अपनी सभाओं में सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करने से बचते हुए दिखाई दिए।

मुरैना के जौरा विधानसभा में चुनावी रैली करने पहुंचे सचिन पायलट ने अपने भाषण में एक बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का न तो नाम लिया और न ही उनकी कांग्रेस पार्टी से बगावत को  लेकर कुछ कहा। इतना ही नहीं सचिन पायलट सिंधिया के साथ भाजपा में गए नेताओं पर भी बोलने से बचते हुए दिखाई दिए।

अपने भाषण में सचिन पायलट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन कार्यकाल के बाद जब जनता ने भाजपा सरकार की विदाई कर दी तो फिर वह पिछले दरवाजे से आकर सत्ता में बैठ गए। सभा में एक बार भी सिंधिया का नाम नहीं लेने वाले सचिन पायलट ने बस इतना कहा कि यह उपचुनाव सत्य-असत्य, धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई वाला चुनाव है।
 
लोगों की मांग पर हटाया मास्क–मुरैना के जौरा में सचिन पायलट जब भाषण देने मंच पर आए तो उन्होंने मास्क लगाया हुआ था,जिस पर सभा में आए लोगों ने मास्क हाटकर भाषण देने की मांग की जिसके बाद सचिन ने लोगों से पार्टी के पक्ष में पहले नारा लगवाया फिर मास्क हटाया। सचिन पायलट ने पहले मास्क नहीं हटाने का कारण बताते हुए कहा कि  हुए कहा कि उन्होंने हजामत नहीं बनाई थी इसलिए मास्क नहीं हटा रहे थे।
 
सचिन पायलट को लाने की रणनीति पर सवाल- सचिन पायलट को उपचुनाव के चुनावी प्रचार में उतारने के पीछे कांग्रेस की सोची समझी रणनीति थी। सिंधिया और सचिन पायलट एक दूसरे के जिगरी दोस्त रहे हैं। पिछले दिनों पायलट ने जब राजस्थान में बगावती तेवर दिखाए थे जो सिंधिया ने उनके समर्थन में बयान दिया था। अब पायलट को सिंधिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेसी एक बड़े गेम प्लान के साथ चुनावी मैदान में जाना चाहती थी।

वहीं आज अपनी तीन चुनावी सभाओं में सचिन पायलट ने सिंधिया का नाम नहीं लेकर कांग्रेस की रणनीति को तगड़ा झटका दिया है। ग्वालियर-चंबल का जो इलाका राजस्थान से सटा हुआ हुआ है वहां सचिन पायलट के चेहरे को सिंधिया के सामने कांग्रेस भुनाना चाहती थी।

आज चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन सिंधिया ने जिस मुरैना जिले में चुनाव प्रचार किया,वहां की पांचों सीटें गुर्जर बाहुल्य वोटरों वाली है। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि सचिन पायलट का चुनाव प्रचार करना यहां सिंधिया पर भारी पड़ सकता है लेकिन अब जब सचिन पायलट सिंधिया पर हमला करने की बात तो दूर उनका नाम नहीं ले रहे है तो इसके मायने एकदम साफ है और कांग्रेस की सचिन पायलट को चुनाव प्रचार में उतारने की रणनीति पर कहीं न कही सवाल उठने लगे है।
 
ये भी पढ़ें
दिग्गज गुजराती अभिनेता नरेश कनोडिया का निधन, Coronavirus से थे पीड़ित