शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ratlam residents troubled by the increasing number of dogs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (15:44 IST)

रतलाम में कुत्तों का बढ़ता आतंक, 2 बच्चियों पर किया हमला

रतलाम में कुत्तों का बढ़ता आतंक, 2 बच्चियों पर किया हमला - Ratlam residents troubled by the increasing number of dogs
रतलाम। रतलाम में श्वानों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। इसके चलते आमजन परेशान हैं। ये श्वान बच्चों-बड़ों सभी पर हमला कर रहे हैं। श्वान ने कल गुरुवार को अशोक नगर में एक 4 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुछ दूरी पर बाहर बैठे पड़ोसी ने दौड़कर श्वान को भगाकर बच्ची की जान बचाई। तब तक श्वान ने बच्ची के गले पर नोच लिया था जिससे वह घायल हो गई।
 
अशोकनगर क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी में गुरुवार दोपहर 4 वर्षीय उमेरा पुत्री इमरान घर के बाहर खेल रही थी और इस दौरान एक श्वान ने उमेरा की गर्दन पकड़ ली। शोर मचाने पर पड़ोसी ने दौड़कर श्वान को भगाया। इसके बाद स्वजन भी घर से बाहर आए और उमेरा को अस्पताल ले गए।
 
नगर निगम श्वानों की संख्या कम करने के लिए बंध्याकरण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। अभी पायलट प्रोजेक्ट पर कुछ श्वानों को पकड़कर बंध्याकरण किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।